भोपाल। नरसिंहगढ़ तिराहा पर चलती स्कूल वैन में आग लगने से दहशत फैल गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वैन में बच्चे नहीं थे और वक्त रहते ड्राइवर ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
गांधीनगर थाना प्रभारी तरुण भाटी ने बताया कि हादसा मंगलवार शाम करीब सवा पांच बजे हुआ। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग की लपटें करीब तीन फीट ऊपर तक उठ रही थीं। रात दस बजे तक वैन संचालक ने आगजनी की शिकायत नहीं की थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त वैन में सिर्फ ड्राइवर था, जो बच्चों को छोड़कर लौट रहा था।
आग से वैन का नंबर और स्कूल का नाम भी जल गया है, इससे फिलहाल पता नहीं चला है कि इसका मालिक कौन है? अंदाजा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।