भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित मेपल मॉल से गिरकर हुई छात्रा की मौत के मामले में करीब एक साल चली जांच के बाद केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में मॉल संचालक अरविंद अग्रवाल की लापरवाही मानी है। पुलिस का मानना है कि यदि मॉल में सुरक्षा पुख्ता होती तो हादसा नहीं होता।
11 दिसंबर 2018 को पिपलानी निवासी प्राची चौहान (21) दोस्त के साथ नौकरी की तलाश में मेपल मॉल पहुंची थी। चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। यहां उसका संतुलन बिगड़ा और वह करीब 45 फीट नीचे लिफ्ट की डक्ट में जा गिरी। एक जनवरी 2019 को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।